चंदौली. मुगलसराय बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक किन्नर की स्कूटी गाड़ी का चालान 1000 रुपए का काट दिया. जानकारी के बाद किन्नरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, और यातायात पुलिस को किन्नर की स्कूटी का चालान काटना महंगा पड़ गया. किन्नरों के हंगामे के आगे नतमस्तक होकर स्वयं का काटे गए चालान का भुगतान करने पर मामला शांत हुआ.
बता दें कि मुगलसराय में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के पास बने पुलिस पिकेट के सामने रविवार को किन्नरों ने जमकर नग्न हंगामा किया. पुलिस द्वारा किन्नर की एक स्कूटी का 1000 रुपए का चालान काट दिया था. बताया जा रहा है कि आलमपुर की रहने वाली एक किन्नर की स्कूटी वीआईपी गेट के समीप खड़ी थी, वहीं यातायात पुलिस ने उसका चालान कर दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी अन्य किन्नरों को हुई वह यातायात पुलिस पिकेट के पास पहुंचकर कपड़े उतारकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – मारपीट के आरोप में बंद भाई को छुड़ाने पहुंचे किन्नरों ने नग्न होकर किया हंगामा, चार गिरफ्तार
हंगामे को देखकर पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं समझ पा रहे थे कि वह क्या करें और क्या नहीं करें. ऐसी स्थिति में कई पुलिसवाले वहां से खिसकने लगे. बाद में हंगामा बढ़ता देख पुलिस वालों ने चालान की राशि खुद अपनी जेब भरने का आश्वासन दिया. तब जाकर किन्नरों ने अपना हंगामा बंद किया.
Read more – SOP released by Delhi DDMA Regarding Reopening of Schools from Sept 1
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक