जालंधर. पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी आज जालंधर दौरे पर हैं. जालंधर में खेल मंत्री ने हंसराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात किया. इस दौरान उन्होने आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की.
वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे जिसके बारे में हाईकमान ने भी स्पष्ट कर दिया गया है. पार्टी में कोई भी मतभेद नहीं है.
इसे भी पढ़ें – Tokyo Paralympics में सुमित अंतिल ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
पूरी लीडरशिप सीएम अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में एकजुट है. सभी को अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है. उन्होने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के ईंट से ईंट खड़का देने के बयान पर कहा कि इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. इसलिए इस बयान की जांच हाई कमान द्वारा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल अगले दस दिन फोन के साथ-साथ मेल-मुलाकातों से भी करेंगे परहेज, जानिए क्या है वजह …
खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि पंजाब कांग्रेस को एक बार फिर बड़ी जीत मिलेगी. दरअसल राणा सोढ़ी सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी हैं वह एक दिन पहले ही विधायकों और सांसदों को डिनर दे चुके हैं जिसमें खुद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक