लखनऊ. अपर मुख्य सचिव नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार दोपहर खुद को गोली मार ली. उन्हें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने कहा कि अभी इलाज जारी है.

बता दें कि बापू भवन में आठवें तल पर अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के दफ्तर में हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस और शासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम बुलाई गई. फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि निजी सचिव ने खुद को गोली क्यों मारी है.

इसे भी पढ़ें – ACS रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

सूचना के मुताबिक विशंभर दयाल लगभग डेढ़ बजे बापू भवन आए थे और एक बजकर 45 मिनट पर कमरे से गोली चलने की आवाज आई. वहीं जांच में पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा था बहन के ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. जिसमें उन्‍नाव के थाना उरौसा में उन पर मुकदमा लिखा गया था. जिसकी वजह से वे तनाव में चल रहे थे.