रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली जिले के खुड़िया चौकी के सामने ग्रामीणों और दो आरक्षकों के बीच जमकर बहस हुई है. ग्रामीणों के अनुसार ये सभी ग्रामीण चौकी में पदस्थ दो आरक्षकों के द्वारा शराब के नशे में की गई मारपीट और गाली गलौज का विरोध करने गए थे. इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई है. दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
मामला खुड़िया चौकी अंतर्गत का है. जहां ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी होने का धौस दिखाते हुए दो पुलिस आरक्षकों ने शराब के नशे में रविवार शाम को ग्रामीण से गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इस घटना को लेकर देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए. जहां आनन-फानन में पुलिस अधिकारी ने आरक्षको का मुलाहिजा कराते हुए ग्रामीणों से लिखित शिकायत लेकर इसे जांच में लिया है, फिर भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. आरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खुड़िया निवासी रोहित कारीकांत पिता तुलसी कारीकांत उम्र 22 वर्ष रविवार शाम को नहर के पास बाजार में चोकोबार खाने गया था, तभी शराब के नशे में धुत खुड़िया चौकी के आरक्षक मनोज नेताम और नगर सैनिक हरीश ठाकुर दोनों सिविल ड्रेस में पहुंच गए. रोहित से अभद्र व्यवहार करते हुए जमकर गाली-गलौज करने लगे.
मामले में रोहित का आरोप है कि आरक्षको ने उससे गाली गलौज की है. इस घटना के बाद आरक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने रोहित अपने भाई अमन के साथ खुड़िया पुलिस चौकी के पास गए तो वहां भी दोनों भाइयों से आरक्षको द्वारा मारपीट की गई. इसकी जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण खुड़िया चौकी पहुंच गए.
चौकी का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. यह नारेबाजी देर रात तक चलती रही. पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेश पर मौके पर लोरमी थाना प्रभारी राजकुमार साहू पहुंचे तो ग्रामीणों ने नशे में धुत आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तब उन्होंने तत्काल आरक्षको का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया.
ग्रामीणों ने घटना की लिखित शिकायत एसडीओपी के नाम थाना प्रभारी को सौंपा है. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. हालांकि थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने ग्रामीणों से आवेदन लेकर जांच के पश्चात कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उसके बाद भी ग्रामीणों में आरक्षकों के खिलाफ जमकर आक्रोश देखा जा रहा है.
बहरहाल, मामले में देखना होगा कबतक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले में इलाक़े के एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा का कहना है ग्रामीणों की शिकायत को वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया गया है. मामले में जांच जारी है जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई होगी.
Read more – SOP released by Delhi DDMA Regarding Reopening of Schools from Sept 1
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक