दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के मास्टर स्ट्रोक से चारों खाने चित पार्टी के दिग्गज नेता कुमार विश्वास ने अब केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
विश्वास ने केजरीवाल पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने केजरीवाल की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया था. जिसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा. विश्वास इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने बेहद तल्ख होते हुए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘राज्यसभा के लिए चुने गए उन दोनों गुप्ता का जो भी नाम हो केजरीवाल और उन दोनों को बधाई. वो अब उन जगहों पर बैठेंगे जहां कभी अटल बिहारी बाजपेयी, इंदिरा गांधी और दूसरे दिग्गज बैठते थे. मैं पार्टी से इससे ज्यादा कभी निराश नहीं हुआ. उनका इससे ज्यादा बेशर्म और दोगला चरित्र मैंने पहले कभी नहीं देखा’.
केजरीवाल के इस फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए स्वराज पार्टी के नेता और केजरीवाल के पूर्व सहयोगी रहे योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं स्तब्ध और भौचक्का हूं. मैं सबसे हमेशा कहता था कि कुछ भी हो लेकिन केजरीवाल को खरीदा नहीं जा सकता लेकिन अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं.
उधर कुमार विश्वास को सपोर्ट देने वालों में हार्दिक पटेल का नाम जुड़ गया है. हार्दिक ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘संसद में अगर कोई आदमी फर्जी राष्ट्रवादियों को चुप करा सकता है तो वो डा. कुमार विश्वास हैं पता नहीं आम आदमी पार्टी में किसे उनके कद से असुरक्षा है कि पार्टी और मौका दोनों को खत्म करने पर तुले हैं’.
आम आदमी पार्टी में केजरीवाल के इस कदम के खिलाफ बगावती सुर उठने लगे हैं. पार्टी के मुख्यालय में पार्टी के पुराने वालंटियर्स के एक ग्रुप ने विश्वास के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए ‘हमारा विश्वास, कुमार विश्वास’ के नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. ये वालंटियर्स कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजे जाने की मांग कर रहे थे. अब सबकी नजरें कुमार विश्वास के अगले कदम पर टिकी हैं.