बहराइच. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने रामलला के नाम पर ठेका लिया हुआ है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह अयोध्या के नाम पर हजारों करोड़ रुपए चंदा बटोरे गए हैं. ऐसे में अयोध्या तो सोने की नगरी होनी चाहिए, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ है. अयोध्या में भूमि भूजन के बाद ईंट ही गायब कर दी गई. अभी तक वहां मंदिर बनना शुरू ही नहीं हुआ है. भाजपा मंदिर को अभी बनवाना ही नहीं चाहती है. वह आगामी 2022 का चुनाव राममंदिर के नाम पर लड़ना चाह रही है. भाजपा सरकार राम मंदिर का चंदा विधानसभा चुनाव में खर्च करेगी.

बसपा का सोमवार को टिकोरामोड़ स्थित हरियाली रिसार्ट में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र रहे. उन्होंने भाजपा व सपा पर जमकर निशाना साधा. दोनों पार्टियों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया. सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अपमान ब्राह्मण समाज का हुआ है.मिश्र ने कहा कि बीते 23 जुलाई से अयोध्या से पार्टी की ओर से गोष्ठी की शुरुआत की गई. इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा जनता के सामने लाकर मुखौटा उतारकर फेंकना है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात किसी से छिपे नहीं है. प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. महिला व बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं. प्रदेश में दलित व ब्राह्मण का उत्पीड़न हो रहा है.

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि लखनऊ में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की सरेआम हत्या कर दी गई. कानपुर के बिकरू कांड में विकास दुबे को दूसरे प्रदेश से लाकर उप्र में गाड़ी पलटने की आड़ में मार दिया गया. मजबूत किस्म के ब्राह्मणों की लिस्ट बनाकर उन्हें घर से उठा लिया गया और जेल में डाल दिया गया. कहीं महिलाओं का चीर हरण तो कहीं झोपड़ी पर बुल्डोजर चलवाया जा रहा है. हाथरस में दलित बालिका की रेप के बाद हत्या कर दी गई. भाजपा धर्म व समाज के नाम पर वोट लेती है.