इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में दिनोंदिन बिजली का संकट गहराता जा रहा है. इस बिजली संकट में सरकार भी अपनों के बीच घिरती हुई नजर आ रही है. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और राकेश गिरी के अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने के बाद अब सरकार ने भी माना है कि बिजली संकट है, लेकिन इस संकट को बीजेपी के एक विधायक ने भगवान का प्रकोप बताया है.
बिजली संकट भगवान का प्रकोप: BJP MLA
दरअसल, खंडवा के श्री सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए सिर्फ 5 दिन का कोयला बचा है. इस दौरान बिजली संकट पर और कोयले की आपूर्ति पर एक सवाल के जवाब में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मांधता सीट से विधायक नाराय़ण पटेल ने अजीबोगरीब बयान दिया. विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ये ऊपर वाले भगवान का प्रकोप है. उन्होंने कहा कि इस बार बारिश की कमी है, जो जल विद्युत परियोजना है. उसमें कमी आई है, हमारे हाथ में कुछ नहीं है. विधायक नारायण पटेल ने ये भी कहा कि कोयले के भुगतान पर मैं खुद मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से मिला था. सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की पूर्ति की जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर: अंधेरे में डूब सकता है MP, सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में बचा सिर्फ 5 दिनों का कोयला
प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली की कटौती
बता दें कि प्रदेश में बिजली का संकट दिन- प्रतिदिन गहराता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों व कृषि क्षेत्रों में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है. कई-कई घंटों की अघोषित कटौती की जा रही है. कोयले की कमी के कारण उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है. कई ताप विद्युत परियोजनाएं बंद होने की कगार पर है. मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर सामने आ रहा है. ग्रामीण इलाकों में 2-2 घंटे की कटौती शुरु हो गई है. 10-10 जिलों के क्लस्टर बनाकर बिजली की कटौती हो रही है. जिससे किसानों में काफी आक्रोश व्यापत है.
इसे भी पढ़ें ः BJP नेता भूले मर्यादा: जूता पहनकर पूजा करने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा- हिंदुत्व का दिखावा करने वालों का सच आया सामने
BJP विधायक बिजली संकट पर हुए मुखर
बता दें कि टीकमगढ़ से BJP विधायक राकेश गिरी ने बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि हर रोज 12 से 15 घंटे बिजली बंद होने से किसान परेशान हैं. किसान फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. विधायक ने मांग की हो रही अघोषित कटौती को बंद की जाए. वहीं पार्टी विधायकों के सामने आने के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बिजली संकट को स्वीकार करते हुए कहा है कि बिजली संकट है और 5 दिन में बिजली संकट दूर हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, घुमंतु और अर्द्धघुमंतु जनजाति के लिए अलग से बनाया जाएगा मंत्रालय
कई पावर प्लांट में बिजली उत्पादन हुआ आधा
गौरतलब है कि कोयला कंपनी ने सरकारी भुगतान नहीं होने पर सप्लाई बंद कर दी है. वहीं सिंगाजी पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन आधा हो गया है. सिंगाजी पावर प्लांट की 2400 MW में से 1200 MW की बिजली उत्पादन इकाइयां भी बंद हैं. जबकि संजय गांधी पावर प्लांट में भी कोयला खत्म होने की कगार पर है. फिलहाल प्रदेश में बिजली की जरुरत 10 हजार MW है, लेकिन 8 हजार ही उपलब्ध है. इन दोनों पावर प्लांट से बिजली उत्पादन रुकने से बिजली का संकट और गहरा सकता है.
इसे भी पढ़ें ः इंदौर में दंगा भड़काने की साजिश रचने वाले 4 गिरफ्तार, गोरिल्ला टेक्निक के जरिए शहर का माहौल बिगाड़ने की फिराक में थे आरोपी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक