लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब रात में 9 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आदेश जारी किया. पुलिस रात्रि 9 बजे से गश्त करेगी. पुलिस हूटर बजाते हुए 9 बजे तक बाजार बंद कराएगी. आस-पास के राज्यो में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1.73 लाख सैम्पल्स की जांच के बाद 19 नए संक्रमित सामने आए. बीते सोमवार को 21, रविवार को 14 और शनिवार को 26 नए संक्रमितों की संख्या दर्ज हुई थी. प्रदेश में 74 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद 256 तक दर्ज हुआ. एक्टिव केस का आंकड़ा, बीते सोमवार को 269, रविवार को 265 और शनिवार को 299 तक एक्टिव केस का ग्राफ पहुंचा था. वहीं राज्य के 23 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. 65 जिलों में बीते 24 घंटे में एक भी केस नहीं दर्ज हुआ. 10 जिलों से सिंगल डिजिट में केस सामने आए.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में मंगलवार से रात 10 बजे के बाद सड़क पर बिना काम घूमने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि रात 10 बजे के बाद लोग सड़कों पर न घूमे. बाजार-दुकानें समय से बंद हो जाए और प्रशासन जिम्मेदारी निभाए.