नई दिल्ली. कतर (Qatar) में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई (Sher Mohammad Abbas Stanekzai) से मुलाकात की. इस दौरान अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और शीघ्र वापसी को लेकर चर्चा हुई.
इसके साथ ही भारत ने तालिबान (Taliban) से यह चिंता भी जाहिर की कि अफगानिस्तान कि धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए न हो. तालिबान की तरफ से भारत से जुड़े मसलों को सकारात्मक ढंग से संबोधित करने का आश्वासन दिया गया.
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस बयान जारी कर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई से मुलाकात की. ये चर्चा अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और शीघ्र वापसी पर केंद्रित रही.”
मंत्रालय ने बयान में कहा, “राजदूत दीपक मित्तल ने भारत की चिंता जताई कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी तरह से भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद के लिए नहीं किया जाना चाहिए. तालिबान प्रतिनिधि ने राजदूत को आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को सकारात्मक रूप से संबोधित किया जाएगा.”
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक