लखनऊ. राजधानी की विशाल दुबग्गा नवीन फल व सब्जी मंडी में मासूम बच्चों का उज्जवल भविष्य खराब हो रहा है. गुंडे बाहुबलियों द्वारा मासूम बच्चों से काम करवाया जा रहा है. मासूम बच्चों की उम्र 7 से 2 साल है. मासूम बच्चे से प्रतिबंधित प्लास्टिक, पन्नी पॉलिथीन और नशीले पदार्थ उठवाए जा रहे हैं. यहां तक के मादक पदार्थ सारे गैर कानूनी कार्य मंडी के अंदर और बाहर मासूम बच्चों द्वारा गुंडे करवा रहे हैं. इसके लिए उन्हें मामूली सी मजदूरी दी जा रही है.

लखनऊ बाल श्रम संसाधन विभाग मासूम बच्चों से काम कराने में रोकने में नाकाम है. भारत सरकार बाल श्रम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन लखनऊ नगर निगम परिवर्तन दस्ता मासूम बच्चों काम कराने वालों पर कार्रवाई करने पर नाकाम है. शासन-प्रशासन पूरी तरह से बाल श्रम को रोकने में असफल है.