लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बुधवार से छोटे बच्चों के स्कूल खुल गए हैं. अब 1 से 5वीं तक के छात्रों की भी क्लास लगेगी. सभी स्कूलों में दो शिफ्टों में क्लासेज चलेंगी. सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स की सुरक्षा के मद्देनजर गाइडलाइन तैयार की गई है. बच्चों की पढ़ाई दो शिफ्ट में करवाई जाएगी. पहली शिफ्ट 8 से 11 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट सुबह 11.30 बजे शुरू होगी. करीब 18 महीने बाद छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं. इसके पहले मार्च 2020 में बच्चों का स्कूल खुला था.

कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ महीनों से यूपी में बंद 6वीं से 8वीं क्लास के स्कूल मंगलवार से खोल दिए गए हैं. स्कूलों को खोलने के लिए  प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी और आदेश दिया था कि 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में क्लासेस चलाए जाएंगे. कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों के आज खुल जाने के बाद  उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के स्‍कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक की ऑफलाइन क्‍लासेज 24 अगस्‍त से खुलेंगी जबकि कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्‍कूल 1 सितंबर से खोले जाएंगे.

योगी सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं, जिसके मुताबिक सेकेंड्री, हायर सेकेंड्री, टेक्निकल, वोकेशनल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में 50 फीसदी बच्चों की क्षमता के साथ पढ़ाई चलेगी, जबकि छोटे बच्चों की क्लासेज दो शिफ्ट में ही चलाई जाएगी.