रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने किसानों के बहाने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मोदी सरकार को तालिबान से बात करना कूबूल है, लेकिन 9 माह से दिल्ली बॉर्डर में आंदोलनरत किसानों से नहीं. मोदी सरकार किसान विरोधी, गरीब विरोधी और भ्रष्ट है. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को लगातार राहत देने वाले फैसले कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बयान जारी कर कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने 2022 में किसानों को आय दुगुना करना तो दूर कृषि उपकरण टीकाकरण दवाईया, रासायनिक खाद डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर दी है. धान के समर्थन मूल्य में केन्द्र सरकार ने मामूली वृद्धि की है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का मोदी सरकार का भी झूठा साबित हुआ.
इसके ठीक विपरीत अकाल की स्थिति होने पर भी किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 9000 रुपए प्रति एकड़ की राशि देने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की यह राशि चार किस्तों में किसानों को मिलेगी. अकाल की स्थिति होने पर भी किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि देने की घोषणा से एक बार फिर साबित हो गया कि हर स्थिति में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार किसानों के साथ खड़ी है.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस भूल गई अपना वादा: नियमितीकरण की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने नगर निगम का किया घेराव…
त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा सरकार ने 9 माह से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पूरा करना तो दूर उनसे अभी तक ठीक से बात तक नहीं की है. बहुत से किसान इस आंदोलन के चलते शहीद हो गये. केन्द्र सरकार की ओर से न तो उन्हें श्रद्धांजलि दी गई न किसानों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की गई है. तालिबान की अफगानिस्तान में सरकार भी अभी ठीक से नहीं बनी है. मोदी सरकार को तालिबान से बात करने की इतनी जल्दी है कि सरकार का ढ़ाचा बने और तालिबान सरकार की नीति स्पष्ट हुये बिना अनौपचारिक ही नहीं औपचारिक बात भी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : CG Breaking News: कांग्रेस विधायक को आया न्यूड वीडियो कॉल…
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान के नाम से देश के मुसलमान के खिलाफ जहर फैलाने वाली भाजपा की सरकार का यह दोहरा चरित्र है. जबकि खुद विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि हाथ में हथियार लेकर राज करने वालों के संग हम बात नहीं कर सकते. खुद तालिबान से गलबहियां कर रही भाजपा की सरकार की वास्तविकता अब स्पष्ट हो गयी है. यह अब तक तालिबान का नाम का उपयोग नफरत फैलाने के लिये करते थे, लेकिन हकीकत में इनको तालिबान से कोई परहेज नहीं है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक