संजीव शर्मा,कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भगवान पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत गिरोला के बुंदापारा स्थित माध्यमिक विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी पर उपवास रखने वाले स्कूली बच्चों की शिक्षक ने पिटाई की है. शिक्षक ने कृष्ण भगवान पर अभद्र टिप्पणी भी की. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह जानकारी बाहर आई. जिससे नाराज बच्चों के परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भीड़ पंचायत भवन में जुटी. पूरे गांव में शिक्षक के प्रति विरोध और आक्रोश देखने को मिला.
पंचायत भवन में जुटे परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक चरण मरकाम को चारों तरफ से घेर लिया. घटना की सूचना के बाद कोडागांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. वहां जुटी भीड़ को तितर-बितर कर मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस देर से पहुंची, तो भीड़ उग्र होने से गंभीर घटना घट सकती थी.
स्कूल में अध्ययनरत बच्चों ने बताया शिक्षक चरण मरकाम कक्षा लेने मंगलवार को विद्यालय पहुंचे थे. हम सभी विद्यार्थियों से जन्माष्टमी के अवसर पर उपवास रहने वालों का नाम पूछा. उपवास रहने वालों ने हाथ खड़े कर उपवास रहने की जानकारी दी. इतने में शिक्षक भड़कते हुए विशेष समुदाय के देवताओं के खिलाफ अनर्गल बातें करते हुए उपवास रहने वाले बच्चों की पिटाई करने लगे. गायत्री माता और श्री कृष्ण भगवान पर अभद्र टिप्पणी की.
शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिरोला के प्रधान पाठक चंद्रगुप्त तुरकर ने कहा कि उपवास रहने वाले बच्चों को शिक्षक मरकाम के द्वारा पिटाई करने की बात सामने आई है. मैंने शिक्षक को बुलाकर पूछताछ की, तो उन्होंने बच्चों द्वारा उचित जानकारी ना देने पर मारने की बात कही. घटना की जानकारी मैंने विभागीय उच्च अधिकारियों को दी है.
इस मामले में शिक्षक चरण मरकाम से भी मामले की जानकारी ली गई, तो उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे. जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव राजेश मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर ली गई है. शिक्षक चरण मरकाम को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक