सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। भोपाल में कबाड़ के बाद अब जेपी अस्पताल के कचरे में सैकड़ों कोरोना स्वाब स्टिक मिली है। कोरोना जांच के लिए इस्तेमाल में आने वाली जो स्वाब स्टिक कचरे में मिली है वह बगैर इस्तेमाल की हुई है साथ ही उसका एक्सपायरी डेट अभी खत्म भी नहीं हुआ है। मामले में आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के साथ ही कलेक्टर अविनाश लवानिया से शिकायत की है।
मामले में दीप खंडेलवाल ने भोपाल सीएमएचओ को निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार लापरवाही बरतने की वजह से सीएमएचओ को निलंबित किया जाना चाहिए साथ ही उनके खिलाफ जांच की जाए। उन्होंने बताया कि सीएमएचओ को स्वेब स्टिक डस्टबिन में मिलने की जानकारी दी है।
आपको बता दें इससे पहले कबाड़ के ढेर में बगैर इस्तेमाल की हुई कोरोना जांच किट और बड़ी संख्या में लोगों के नाम की लिस्ट भी मिली थी।
इसे भी पढ़ें ः MP में सड़क हादसा ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक