बाराबंकी. खेत से छुट्टा जानवरों को भगाकर पैदल घर लौट रहे एक किसान को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी होने पर पंहुचे परिवार वाले इलाज के लिए घायल को अस्पताल ले ही जा रहे थे कि तब तक घायल किसान की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार घुंघटेर थानाक्षेत्र के सोहीपुर गांव निवासी किसान मारूफ अली (35) पुत्र स्वर्गीय फारूक अली बड्डडूपुर-घुंघटेर मार्ग पर बुधवार की देररात करीब साढ़े 10 बजे अपने खेत से छुट्टा जानवरों को भगाकर पैदल ही लौटकर घर जा रहा था. किसान बड्डडूपुर घुंघटेर मार्ग पर पैदल चल रहा था कि पीछे से आई एक अनियंत्रित बाइक ने किसान को जोरदार टक्कर मार दी और किसान जख्मी होकर वहीं पर गिर गया.
इसे भी पढ़ें – सपना चौधरी ने किसान आंदोलन का खुलकर किया समर्थन, सरकार को लेकर कही ये बात… देखें पूरा वीडियो
जानकारी होने पर परिवार वाले मौके पर पंहुचे और बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे जख्मी किसान को इलाज के लिये निजी साधन अस्पताल जा ही रहे थे कि रास्ते मे ही किसान की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं किसान की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Read more – 47,092 Infections Logged; Kerala Continues to Record Surge
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक