उन्नाव. BJP सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान सुर्खियों में हैं. उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 40 लाख मुसलमानों का कत्ल हुआ है. अगर कोई मुसलमान है तो कान खोलकर सुन ले, 40 के 40 लाख मुसलमान किसी आरएसएस या बजरंग दल वाले ने नहीं मारे बल्कि कलमा पढ़-पढ़ कर मौलवियों ने मरवाए हैं. ये लोग तालिबानी सोच के लोग हैं, ये धरती के दुश्मन हैं.

साक्षी महाराज ने यह बयान 31 अगस्त को उन्नाव के सरोसी ब्लॉक में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में दिया. इस कार्यक्रम में सफीपुर विधायक बंबालाल के अलावा बीजेपी के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. साक्षी महाराज ने मंच से विवादित बयान देते हुए कहा है कि अब तक लगभग 40 लाख मुसलमानों का कत्ल हुआ है. कोई मुसलमान हो तो कान खोलकर सुने, 40 के 40 लाख मुसलमान किसी आरएसएस या फिर बजरंग दल वाले ने नहीं मारे बल्कि कलमा पढ़-पढ़ कर मौलवियों ने मरवाए हैं.

इसे भी पढ़ें – BJP नेता की महिला ने सरेराह की चप्पल से जमकर पिटाई, देखें VIDEO…

उन्‍होंने कहा कि ताजिए में कहते हैं ‘हाय हुसैन हम न हुए’. हुसैन का कत्ल कर्बला की धरती पर कुरान की आयतें पढ़-पढ़ कर किया. ये लोग तालिबानी सोच के लोग हैं, ये धरती के दुश्मन हैं. अफगानिस्तान से भगा दिए गए तो हिंदुस्तान आ गए. हिंदुस्तान अगर उन्हें भगा दे तो समुद्र में डूब मरने के अलावा उनके पास कोई जगह नहीं है. हिंदुस्तान स्वतंत्र रहे आनंद में रहे इसके लिए प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी का रहना जरूरी है.

Read more – 47,092 Infections Logged; Kerala Continues to Record Surge