सत्या राजपूत, रायपुर। रविशंकर यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी. पिछले 15 दिनों से छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था. रजिस्ट्रार गिरीश कांत पाण्डेय ने कहा यूनिवर्सिटी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है. छात्र ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे. सभी परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड में संपन्न होगी.
निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से दोपहर 12:00 बजे तक प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों तक प्रेषित किया जाएगा. परीक्षार्थियों को अपना उत्तर पुस्तिका उसी दिन या दूसरे दिन 12 बजे तक जमा करना होगा. परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित संख्या में उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. प्रायोगिक परीक्षा सैद्धांतिक परीक्षा के बाद होगी. रविशंकर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गिरीश कांत पाण्डेय ने बताया कि आज पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के समस्त संकाय अध्यक्षों की बैठक हुई.
NSUI के 1 महीने की मेहनत लाई रंग- संकल्प मिश्रा
वहीं जिला महासचिव संकल्प मिश्रा ने बताया कि जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर पिछले 1 महीने से हम विश्वविद्यालय प्रशासन को धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देकर परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग की थी. हमने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से बच्चों की समस्याओं को अवगत कराया और आज उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रयासों से विश्वविद्यालय में परीक्षाएं ऑनलाइन हो गई. इसके लिए मैं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बच्चों के हित में बहुत ही सराहनीय निर्णय लिया और छात्र हित की बात को दम ने नहीं दिया.
संकल्प अध्यक्षों की बैठक में निर्णय लिए गए
- आगामी सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में ही संपन्न होगी.
- सभी परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड में संपन्न होगी.
- निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से दोपहर 12:00 बजे तक प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों तक प्रेषित किया जाएगा.
- परीक्षार्थियों को अपना उत्तर पुस्तिका उसी दिन, अथवा दूसरे दिन दोपहर 12:00 से पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में जमा करना अनिवार्य होगा.
- जमा किए गए लिखित उत्तर पुस्तिका को विश्वविद्यालय, परीक्षा केंद्र से इकट्ठा कर, जांच अन्यत्र प्रेषित करेगी.
- परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित संख्या में उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा.
- उत्तर पुस्तिका के मुखपृष्ठ का फॉर्मेट वेबसाइट पर भी प्रसारित होगा.
- प्रायोगिक परीक्षा सैद्धांतिक परीक्षा के बाद होगा.
- विगत परीक्षा के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश में आंशिक संशोधन कर, उसे पुनः जारी किया जा रहा है.
- मार्किंग सिस्टम पूर्व परीक्षा के भांति होगी
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक