रायपुर। राजधानी में दूसरे की जमीन का फर्जी मालिक बनकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. किसान की जमीन बताकर फर्जी इकरारनामा तैयार कर 20 लाख में सौदा कर दिया. जमीन का सौदा कर नगद और चेक के माध्यम से लिए 20 लाख रुपए ले लिया गया. फर्जी कागजात तैयार कर टिंबर कारोबारी राजेश गिदवानी को जमीन को बेच दी गई. खमतराई पुलिस ने आरोपी विजय सिसोदिया, राजीव दत्ता, झाड़ूराम यादव और पुन्नू केवट को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक खमतराई इलाके के पाटीदार भवन के पीछे करीबन 22 हजार वर्गफुट खाली जमीन है. आरोपी विजय सिसोदिया पिछले 5-6 साल से कारोबारी राजेश गिदवानी से संपर्क कर रहा था. कारोबारी ने जब जमीन के मालिक के बारे में पूछा तो आरोपी विजय सिसोदिया ने जमीन को किसानों के नाम से होना बताकर सौदा कराने की बात कही. इसी बीच विजय सिसोदिया अपने साथी राजीव दत्ता के साथ आकर जमीन का कागजात दिखाया.
आरोपियों ने झाडू राम, पुनऊ और कोंन्दा के नाम से जमीन होना बताया था. आरोपियों ने कारोबारी को झांसे में लेकर जमीन का एग्रीमेंट करा लिया. उसके बाद जमीन का सौदा 700 रुपए वर्गफीट में कर इकरारनामा तैयार कराया गया, जिसके बाद कारोबारी ने बतौर ब्याना आरोपियों को 5 लाख रूपए नगद दिया. साथ ही चेक के माध्यम से 15 लाख रुपए दिए. आरोपियों ने कारोबारी के सामने फर्जी किसानों को लेकर आए और 5 लाख रुपए ले लिया.
जब कारोबारी को किसानों ने जमीन के संबध में अपना आधार कार्ड दिया तो उसमें तीनों किसानों के जन्मतिथि और माह एक ही था, जिससे कारोबारी को शक हुआ. इसी बीच एक किसान से पता चला कि वह जमीन का भूमि स्वामी नहीं हैं. कारोबारी के पता करने पता चला कि किसान झाडूराम कोन्दा और पुन्नु का फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज विजय सिसोदिया , राजीव दत्ता, किसान झाडूराम, और पुन्नु केवट ने मिलीभगत कर जमीन का सौदा किया.
खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि दूसरे की जमीन को खुद का बताकर ठगी करने की शिकायत मिली है. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में ठगी के और भी मामले सामने आ सकते हैं. पुलिस ने 5 लाख रुपए बैंक से रोकवा लिया है, जिससे आरोपियों ने कारोबारी को 20 लाख रुपए का चूना लगा पाए.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक