शहडोल, अजय नामदेव। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा ब्योहारी विधायक शरद कोल एक बार अवैध उत्खनन के मुद्दे पर बयान देकर चर्चे में आ गए हैं. जिले के ब्योहारी विधानसभा क्षेत्र में रेत अवैध उत्खनन कर परिवहन को लेकर जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए विधायक शरद ने कहा जिला प्रशासन की निरंकुशता के चलते अवैध उत्खनन जारी है. जिससे भाजपा सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने मामले की शिकायत प्रदेश के मुखिया से की है. जिस पर जल्द ही कार्रवाई होने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें ः PSC परीक्षा नियमों को चुनौती के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को डाटा पेश करने के दिए निर्देश
जिले में रेत अवैध उत्खनन को लेकर विधायक शरद कोल ने कहा कि जिला प्रशासन की निरंकुशता के चलते जिले में रेत का अवैध कारोबार पनप रहा है. मामले की लगातार मौखिक लिखित शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन रेत के अवैध कारोबार में अंकुश लगा पाने में नाकाम शाबित हो रहा है. जिसका नतीजा जिले में अवैध उत्खनन का कारोबार खूब पनप रहा है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं उनकी भाजपा सरकार को जिला प्रशासन द्वारा बदनाम करने की काम कर रही. जिसकी उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वासन मिला है, कि जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें ः यहां बिजली कंपनी के CGM पर लगा वसूली का आरोप, सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि राजस्व अमला व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सोता के झापर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 6 ट्रेक्टर ट्राली, 2 ट्रक, 1 जेसीबी मशीन जब्त कर माफियाओं पर कार्रवाई की है. वहीं कई ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से भारी मात्रा में रेत जब्त किया है. हालांकि मौके का फायदा उठाते हुए रेत के अवैध कारोबारी कई वाहन मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें ः रिश्वत लेते हुए नगर पालिका इंजीनियर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, ठेकेदार से की थी 30 हजार की मांग
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक