राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति राज्य सरकार ने कर दी है. सरकार ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त 2021 को आयोग के गठन की घोषणा किया था. जिसके बाद आज गुरुवार को मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें ः अवैध उत्खनन को लेकर BJP विधायक शरद कोल बड़ा बयान, कहा- जिला प्रशासन के सह पर चल रहा अवैध रेत का कारोबार
गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन ग्रामीण कल्याण समिति, लैंडेजारी ; पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण उत्थान समिति, ग्राम गररा और कृषि श्रमिक समिति, बालाघाट के माध्यम से कई सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ जुड़े. एक कृषक व एमएससी (बॉटनी) होने के साथ वे खेल और पर्यटन के क्षेत्र में विशेष रुचि रखते हैं. वे अपने क्षेत्र बालाघाट और सिवनी जिले में ‘किसानपुत्र’ उपनाम के साथ प्रसिद्ध हैं.
इसे भी पढ़ें ः MP में 35 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट…
राज्य शासन द्वारा श्री @GauriShankarMP को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।#JansamparkMP pic.twitter.com/oHqBKU43nI
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 2, 2021
गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन भाजपा से लोकसभा टिकट के लिए बहुत कोशिश की लेकिन उस क्षेत्र ने बालाघाट से बोधसिंह भगत को मैदान में उतारने का फैसला किया और उन्होंने जीत हासिल की. 2013 का विधानसभा चुनाव दिलचस्प था क्योंकि एक नई राजनेता बिसेन के खिलाफ उभरकर सामने आईं. वे समाजवादी पार्टी की अनुभा मुंजारे थी, लेकिन वे भी बिसेन को पराजित करने में असफल रहीं.
इसे भी पढ़ें ः कोरोना के बाद मंडराने लगा डेंगू का खतरा, मरीजों से हॉस्पिटल फुल, निजी अस्पतालों में हो रही मनमानी वसूली
2008 विधानसभा चुनाव ने फिर से पिछले चुनाव के इतिहास को दोहराया. बिसेन ने गंगावार को फिर से 11000 वोटों के अंतर से पराजित किया. वे 20 दिसंबर 2008 को संसद सरकार के अधीन एक कैबिनेट मंत्री बन गए. वे मध्य प्रदेश के बालाघाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14 वीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए.
इसे भी पढ़ें ः रिश्वत लेते हुए नगर पालिका इंजीनियर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, ठेकेदार से की थी 30 हजार की मांग
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक