दिनेश कुमार द्विवेदी,कोरिया। बैकुंठपुर के तलवापारा में एक दिल को दलहा देने वाली खबर सामने आई है. यहां लड़के ने शादी करने से मना किया तो लड़की और उसकी मां ने लड़के पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. जानकारी के मुताबिक वेदप्रकाश गंभीर रूप से जले हुए हालत में मिला था, जिसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर लाया गया था. लड़के की हालत गम्भीर होने से उसे जिला अस्पताल ने तत्काल रायपुर रेफर कर दिया गया था, जहां कालड़ा बर्न हॉस्पिटल में इलाज दौरान लड़के की मौत हो गई. मां-बेटी हिरासत में हैं.
मृतक के परिजनों ने थाना कोतवाली बैकुंठपुर को सूचना दिया था कि वेदप्रकाश की मौत पूजा प्रधान और उसके मां के द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने से हुई है. उपरोक्त कथन के बाद थाना कोतवाली टीम ने थाना राजेन्द्र नगर रायपुर से मर्ग डायरी मंगाई. उक्त मर्ग डायरी का अवलोकन किया गया, जिसमें जानकारी मिली कि लड़के की पूजा प्रधान से पहले से दोस्ती थी.
पूजा ने लड़के को घर बुलाया था, घर पर उसकी मां भी थी. दोनों ने लड़के से शादी करने का दबाव डालके और ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की थी. उसने पैसे दने से मना कर दिया था. इसके बाद पूजा और उसकी मां ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. पुलिस ने धारा 302, 384 ipc के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था.
कोरिया पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. बैकुंठपुर थाना टीम ने आरोपियों के पता तलाश करने टीम गठित की और उनके घर पर भेजा गया. जहां पता चला कि घटना के बाद से घर में ताला बन्द कर दोनों फरार हैं. पतासाजी के दौरान दोनों आरोपी तलवापरा में दिखी था. पुलिस सूचना पर तत्काल घेराबन्दी कर हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी पूजा प्रधान ने मां प्रमिला प्रधान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने कबूल कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक