सुप्रिया पांडे,रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) पहली बार रायपुर (Raipur) पहुंचे हैं. श्रेयस ने कश्मीरा शाह की डायरेक्शन में बन रही ‘श्रीमान ऐश्वर्या राय’ की शूटिंग राजधानी में पूरी की. श्रेयस तलपड़े ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि वे सामान्य फैमिली से हैं, उनके पूरे परिवार में कोई फिल्म से जुड़ा व्यक्ति नहीं है. ऐसे में उनका बॉलीवुड में सफर काफी मुश्किल भरा रहा है.
अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने कहा कि आज वे जो कुछ भी है, अपने बलबूते पर है. उन्होंने ये नहीं सोचा था कि हीरो बन जाएंगे. बॉलीवुड में श्रेयस को 16 साल हो गए. हर दिन एक नया दिन होता है. लोगों को अपनी उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए. कोविड के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है.
छत्तीसगढ़ को लेकर अभिनेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) काफी खूबसूरत जगह है. यहां के लोग बहुत अच्छे है. शूटिंग कब शुरू और कब खत्म हुई पता नहीं चला है. छत्तीसगढ़ को लेकर लोग कहते है कि ये नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, लेकिन यहां आकर मुझे ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ. आने वाले समय में भी बार-बार छत्तीसगढ़ आना चाहूंगा.
बता दें कि श्रेयस तलपडे (Shreyas Talpade) एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं. वो हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों में भी नजर आते हैं. श्रेयस तलपडे का जन्म 27 जनवरी 1976 को मुंबई में हुआ था. श्रेयस तलपडे की शादी दीप्ति तलपडे से हुई हैं, जो की पेशे सैक्रेट्रिस्ट हैं. श्रेयस तलपडे ने अपने करियर की शुरआत साल 2000 मराठी फिल्मों और टेलीविजन शॉप से की थी.
श्रेयस तलपडे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म इक़बाल से किया था. उन्हें इस फिल्म के लिए आलोचकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसके बाद वह फिल्म डोर में नजर आए. इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग से आलोचक एक बार फिर उनकी तारीफ़ करने को मजबूर हो गए. उसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. वह रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज में भी दर्शकों को अपने फनी किरदार से खूब हसा चुके हैं. वो साजिद की सीरीज हॉउसफुल में भी नजर आए. जोकि ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक