रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से उनके निवास कार्यालय में 4 सितंबर को आस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ फारेल (Barry O Farrell) ने मुलाकात की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ आस्ट्रेलिया (australia) और छत्तीसगढ़ के मध्य सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग और पूंजी निवेश विशेष रूप से माइनिंग और पर्यावरण संरक्षण की संभावनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया था. इसी कड़ी में आज ऑस्ट्रेलिया दूतावास (australia embassy) प्रतिनिधि रोवन एंसवर्थ (Rowan Ainsworth) ने आदर्श गौठान नवागांव (Adarsh Gauthan Navagaon) का भ्रमण किया.
ऑस्ट्रेलियन काउंसलेट काउंसिल जनरल मिस रोवन एंसवर्थ ने आदर्श गौठान नवागांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने समूह की दीदीयों से वर्मी खाद बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली. इतना ही नहीं रोवन एंसवर्थ ने आदर्श गौठान में पौधों का रोपण भी अपने हाथों से किया. इस दौरान उनके चेहरे पर अच्छी खासी खुशी देखने को मिली.
बता दें कि इसके पहले ऑस्ट्रेलिया दूतावास के प्रतिनिधियों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न उच्चाधिकारियों से मुलाकातें कीं. ऑस्ट्रेलिया की वाणिज्य दूतावास जनरल रोवन एन्सवर्थ ने डीजीपी डी.एम. अवस्थी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला से मुलाकात कर चर्चा की.
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अवस्थी और रोवन एन्सवर्थ के बीच छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था, राज्य में नक्सलवाद की स्थिति, संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों, ऑस्ट्रेलियन पर्यटकों की सुरक्षा-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई. अवस्थी ने एन्सवर्थ को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विगत पौने तीन वर्ष में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया है.
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति मनें छत्तीसगढ़ पुलिस नागरिकों की सहायता के लिए हमेशा तैयार है. दोनों के बीच पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई. अवस्थी ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी पर्यटन स्थल राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं.
देखिए वीडियो-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus