रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के बीच कोरोना वॉरियर्स (corona warriors) का आंदोलन (Protest) भी जारी है. कोरोना योद्धाओं का आंदोलन (strike) अब और उग्र होता जा रहा है. सुनवाई नहीं होने पर अब छात्र शर्ट उतार कर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. छात्राओं ने कपड़े उतारकर नंगे पैर रैली निकाली. सेवाकाल में वृद्धि का मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. रायपुर का बूढ़ा तालाब धरना स्थल (protest site) पर हड़ताल जारी है.

कोरोना योद्धा संघ के अध्यक्ष ने कहां पिछले दो सप्ताह से हम धरना पर बैठे हैं. हमारी सुनवाई नहीं हो रही है. कई तरीक़ा अपना चुके हैं कि अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकें, लेकिन सरकार हम लोगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए आज कपड़े उतारकर नंगे पैर रैली निकाली.

हमारा मात्र एक सूत्री मांग है कि सेवाकाल में बढ़ोतरी हम कोरोना योद्धा के विभिन्न वर्ग के लोग हैं. आंदोलन में लैब टेक्नीशियन नर्स वार्ड ब्वाय कंप्यूटर आपरेटर और अन्य शामिल हैं. प्रदेश भर में हज़ारों कोरोना योद्धाओं को नौकरी से यह कह कर निकाल दी गई है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो गया है. अब इनकी ज़रूरत नहीं है, जब ज़रूरत नहीं है तो भर्ती क्यों की जा रही है. हमारी मांग है कि हमारी सेवाकाल को आगे बढ़ा जाए अन्यथा हम धरना स्थल से एक पल भी नहीं हटेंगे.

वहीं बेरोज़गारी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि पढ़ लिखकर आख़िर हम क्या करेंगे, जब नौकरियों के लिए कोई स्थान ही नहीं है. सरकार कह रही है कि प्रदेश में बेरोज़गारी दर कम है, तो यह दिन रात प्रदर्शन करने वाले आख़िर कौन हैं ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus