रायपुर। छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने विद्युत मंडल को पत्र लिखा है. निरंतर बिजली आपूर्ति से लौह उद्योगों को राहत को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ शासन के पॉवर कंपनी ने बहुत कुछ अनियमित और अचानक बिजली कटौती समस्या का निराकरण कर दिया है. लौह उद्योगों को बिजली के आपूर्ति करने का विद्युत मंडल ने आश्वासन दिया. हमें उम्मीद है कि 4 सितम्बर से छत्तीसगढ़ के लौह उद्योगों को निरंतर बिजली मिल पाएगी.
उन्होंने पत्र में लिखा कि जैसा कि विगत दिनों में सेंट्रल सेक्टर के कोटे की बिजली, पॉवर ग्रिड भाटापारा, रायगढ़ और एन एस पी सी एल भिलाई के पॉवर ट्रांसफार्मर के ओवर लोडिग के कारण तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई है. इसी कारण छत्तीसगढ़ के पास सरप्लस बिजली होने के बावजूद भी बिजली छत्तीसगढ़ में सप्लाई नहीं हो रहा था, जिसके कारण लौह उद्योगों में पॉवर कट की स्थिति बनी रहती थी.
देखिए पत्र-