दिल्ली. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचाई थी. जिसके बाद अब देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या ने बढ़ोतरी ने डराना शुरू कर दिया है. देश में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, इस ग्राफ को देखते हुए तीसरी लहर का डर अब बढ़ने लगा है. तीसरी लहर के डर से अब एक बार फिर लोगों ने एतियात बरतने शुरू कर दिए हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42,618 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 330 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3,29,45,907 हो गई है. हालांकि आज का आंकड़ा कल के मुकाबले काफी कम है. शुक्रवार को देश में 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.

इसे भी पढ़ें – प्रमोशन पर लगा स्टे: HC ने 7 अफसरों के डीपीसी कराए जाने पर लगाई रोक, जानिए कौन वो अधिकारी ? 

फिलहाल देश में कोरोना से 4,05681 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 21 लाख 1 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 40 हजार 225 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही देश में अब तक 67,72,11,205 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 58,85,687 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई.

इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी फिर जा रहे हैं अमेरिका, राष्ट्रपति बाइडेन से होगी मुलाकात… 

बता दें कि केरल में हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं. राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 29,322 नए मामले सामने आए और कुल मामले बढ़कर 41.51 लाख से अधिक हो गए हैं. कोरोना से 131 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई.