बरेली. थाना हैदराबाद क्षेत्र के भल्लिया बुजुर्ग गांव से थोड़ी दूर स्थित इंडियन ऑयल पंप पर असलहों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया. पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बनाकर उनके पास मौजूद नकदी लूट ली और उन्हें बाथरूम में बंद कर फरार हो गए.
घटना के बाद सेल्समैन किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकले और पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी. इसके बाद पेट्रोल पंप मालिक ने हैदराबाद पुलिस को सूचना दी. नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन प्रमोद कुमार और गनमैन घनश्याम को असलहों की बल पर बंधक बना लिया. गनीमत यह रही कि गनमैन की बंदूक जमीन पर गिर गई, जिससे बदमाश नहीं ले जा सके. बदमाशों ने सभी के साथ मारपीट कर बाथरूम में बंद कर दिया और दोनों सेल्समैन के पास मौजूद 32000 रुपए और प्रमोद के गले का सोने का लॉकेट भी लूट ले गए.
इसे भी पढ़ें – BJP नेता पर लगा गंभीर आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, महिला ने सरेराह की थी पिटाई
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें नकाबपोश बदमाश लूट करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. पेट्रोल पंप डीलर नफीस अहमद ने बताया हैदराबाद पुलिस खुलासा करने की बात कह रही है तहरीर दे दी गई है.
Read more – Tokyo Paralympic: Shooter Manish Narwal Brings India Another Gold
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक