शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके के दर्री तालाब (Darri Pond) के पास चाकूबाजी की वारदात को अंजाम को अंजाम दिया गया है. सुमित नायडू नाम के युवक को 2 नाबालिग बदमाशों (2 minor miscreants) ने चाक़ू मारा है.

मिली जानकारी के मुताबिक चाकू की वार से युवक को गंभीर चोंटे (serious injury) आई है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खमतराई पुलिस (Khamtrai Police) ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

खमतराई थाना पुलिस के मुताबिक दर्री तालाब के पास चाकूबाजी की वारदात हुई है. पुरानी रंजिश के चलते 2 नाबालिग आरोपियों ने सुमित नायडू नामक युवक पर चाकू से हमला किया है. घायल युवक खतरे से बाहर है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है.

पुलिस ने घायल युवक का कथन लेकर दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर की रिपोर्ट आते ही आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया जा सकता है.

देखिए ये वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus