मुंबई. फेमस कॉमेडी शो (द कपिल शर्मा शो) के फेम कॉमेडियन-एक्टर सिद्धार्थ सागर को अचानक रिहैबिलिटेशन सेंटर में एडमिट किए गए हैं. जानकारी मिली है कि सिद्धार्थ अपनी पुरानी आदतों पर दोबारा लौट गए हैं, जिस कारण उन्हें रिहैब सेंटर में भर्ती करना पड़ा है.
बता दें कि 26 अगस्त को मुंबई पुलिस ने उन्हें खराब हालत में पाया था, जिसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ की मां से संपर्क किया और उन्हें उनके बेटे की हालत की जानकारी दी. बाद में सिद्धार्थ की मां ने बेटे को रिहैब सेंटर में एडमिट करवा दिया.
इसे भी पढ़ें – Shehnaaz के भाई Shehbaz Gill ने लिखा इमोशनल पोस्ट, Insta DP पर लगाई Sidharth Shukla की फोटो …
मीडिया से बातचीत में सिद्धार्थ सागर की मां ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही बेटे को ड्रग्स से दूर रखने की कोशिश की है. उनका कहना है कि- ‘मैं हमेशा उसके आसपास रही, कभी उसे अकेला नहीं छोड़ा, पर बदकिस्मती से मुझे मेरे PET की वजह से दिल्ली जाना पड़ गया था. क्योंकि मेरे PET की हालत ठीक नहीं थी, जो कि बाद में चल बसा. जब हम दिल्ली से लौटे तो हमें सिद्धार्थ को लेकर कॉल आई. मैं अभी भी समझ नहीं पा रही कि आखिर क्या गलत हुआ था.’
वहीं, सिद्धार्थ सागर की मां ने आगे बताया कि उनका बेटा बाइपोलर है और उसने कुछ समय से दवाइयां भी लेनी बंद कर दी है. हालांकि कॉमेडियन ने कुछ साल पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था- ‘मुझे पता है कि बाइपोलर क्या होता है और मुझमें ऐसे कोई लक्षण नहीं हैं और मेरे पेरेंट्स मेरे खाने में ड्रग्स मिलाकर मुझे दिया करते थे.’
इसे भी पढ़ें – Tokyo Paralympics : भारतीय पैराशूटर्स ने किया कमाल, मनीष ने जीता गोल्ड, सिंहराज को सिल्वर …
बता दें कि साल 2018 में सिद्धार्थ सागर कुछ दिनों के लिए गायब हो गए थे और जब वे सामने आए तो उन्होंने अपनी परेशानी साझा की थी. उन्होंने कहा था कि वे रिहैबिलिटेशन सेंटर में अपनी परेशानी से जूझ रहे थे. सिद्धार्थ को द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी सर्कस से पॉपुलैरिटी मिली थी. कॉमेडी सर्कस में सेल्फी मौसी के उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. सिद्धार्थ को पिछली बार जी कॉमेडी शो में देखा गया था, जिसमें फराह खान बतौर जज नजर आई थीं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक