रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Govt) के सफल कार्यकाल और प्रदेश के वनमंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) की विकास कार्यों (development works) के प्रति सक्रियता से प्रभावित होकर कबीरधाम जिले के कई गांव के ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश (Congress join) किया है.
कांग्रेस प्रवेश करने वालों में जिला कबीरधाम के ग्राम सिल्हाटी से 8 लोग और तरेगांव क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से 20 व्यक्ति शामिल हुए. कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम वनमंत्री के शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में संपन्न हुआ.
ग्रामवासियों ने वनमंत्री से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की. इनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मोहम्मद अकबर ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी. इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया.
कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम सिल्हाटी, जिला कबीरधाम के चेतन पटेल, उत्तम पटेल, झगर पटेल, राजेन्द्र पटेल, लक्ष्मण पटेल, भेखराम पटेल, छन्नू पटेल और राम कुमार पटेल का नाम शामिल है. वहीं तरेगांव से अश्वन नायक, गोकुल नायक, अजय नायक, ग्राम मुकाम से शेभित धुर्वे, ग्राम पदरीपानी से मोहन सिंह बैगा, ग्राम चेंद्रादादर से कुंवर, छोटूराम, ग्राम धुमाछापर से राजकुमार धुर्वे, मुखीराम धुर्वे, ग्राम धौराटोला से कुमान सिंह, सरवन कुमार धुर्वे का नाम शामिल है.
जबकि छापरटोला से चैतु राम, पंचमसिंह, ग्राम लरब्बकी से रामलाल, ग्राम दुर्जनपुर से मुंशी धुर्वे, मनोज यादव, ग्राम लालमाटी से सतीराम धुर्वे, सुकसिंह, ग्राम भरतपुर से चंदरसिंह और जुनपानी गांव से हरे सिंह शामिल थे. इस अवसर पर मजिद खान (गब्बर), गोवर्धन यादव, उत्तम गुप्ता और ठाकुर राम वर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.
देखिए ये वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक