लखनऊ. गोंडा के एक ई रिक्शा चालक का 7 साल का मासूम बालक ने नुकीली कील को दांत साफ करते-करते निगल गया. यह देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. डॉक्टरों ने कड़ी मेहनत कर बच्चे की आंत में फंसी कील को निकाल ली. यह देखकर उनके मां-पिता बहुत खुश हुए और डॉक्टरों को दिल से धन्यवाद दिया.
गोंडा में 10 दिन पहले एक मासूम ने लगभग 2 इंच लंबी लोहे की नुकीली कील से दांत साफ करते समय निगल गया. यह कील खाना खाने की नली और पेट से होते हुए छोटी आंत में जाकर फंस गई. पहले घरेलू उपचार कर उसको निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता ना मिलने पर कई चिकित्सकों को दिखाया गया. गोंडा के चिकित्सकों ने उसे ऑपरेशन की सलाह दी. यह ऑपरेशन बहुत ही खर्चीला एवं लाइफ के लिए खतरनाक बताया गया. बालक के पिता उसको लेकर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लाए, जहां पर मरीज को बाल विभाग के डॉक्टर सिद्धार्थ कुंवर की देखरेख में भर्ती किया गया. उन्होंने गैस्ट्रो मेडिसिन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ सुमित रूंगटा से इस मरीज के बारे में सलाह मांगी.
इसे भी पढ़ें – यहां होगी किसानों की सबसे बड़ी महापंचायत, सरकार की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
डॉ. सुमित रुंगटा और उनकी टीम ने दूरबीन विधि द्वारा मुंह के रास्ते से इस लंबी कील को आत से निकालकर उस 7 वर्षीय बालक को एक बड़े ऑपरेशन से एवं रिक्शा चालक पिता को एक बड़े आर्थिक नुकसान से भी बचाया. कील निकालने के तुरंत बाद बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इस प्रक्रिया के दौरान डॉ. सुमित रूंगटा के साथ डॉ. कमलेंद्र वर्मा, डॉ. गुलाम अख्तर सिस्टर माजमी, एंडोस्कोपी टेक्नीशियन जितेन्द्र और वार्ड बॉय हर्ष निषाद ने प्रक्रिया में सहयोग किया.
Read more – Tokyo Paralympic: Shooter Manish Narwal Brings India Another Gold
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक