नई दिल्ली। बैडमिंटन स्पर्धा में प्रमोद भगत और पलक कोहली के कांस्य पदक मुकाबले में जापान की जोड़ी से मिली हार के बाद भारत सफर समाप्त हो गया. प्रमोद और पलक को भले ही हाल मिली हो, लेकिन भारतीय दल ने पैरालंपिक 2020 में रिकार्ड कायम करते हुए 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदकों के साथ 24वां स्थान हासिल किया है.
पैरालंपिक के रविवार को होने वाले समापन समारोह में भारत की ओर से ध्वज वाहक स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाली अवनी लेखरा होंगी. समापन समारोह शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. भारत ने अब तक हुए 15 पैरालंपिक में कुल जमा 12 पदक हासिल किए थे, लेकिन टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 19 पदक हासिल कर पूरा इतिहास ही बदल दिया.
इसे भी पढ़ें : सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं फिर चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हो: भूपेश बघेल
पैरालंपिक 2020 में 96 स्वर्ण, 60 रजत और 51 कांस्य पदक के साथ कुल 207 मैडल हासिल कर चीन पहले स्थान पर है, वहीं 41 स्वर्ण, 38 रजत और 45 कांस्य पदक के साथ ग्रेट ब्रिटेन दूसरे और 37 स्वर्ण, 36 रजत और 31 कांस्य पदक के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक