शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शिक्षक दिवस के मौके पर कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया. जहां पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कार्यक्रम में संबोधित किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई का इतिहास वो लोग समाप्त कर रहे हैं, जिनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था. इतना ही नहीं उन्होंने जलियावाला बाग की सौन्दर्यकरण का उदहारण भी दिया.

इसे भी पढ़ें ः MBBS की पढ़ाई में हेडगेवार-दीनदयाल उपाध्याय को शामिल करने पर सियासत गर्म, पूर्व मंत्री अरुण यादव बोले- अंग्रेजों को माफीनामा लिखने वाले सावरकर को भी पढ़ाएं

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने संबोधन में कहा कि  डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक ही नहीं, धर्मशास्त्र के ज्ञाता थे. शिक्षक का समाज मे एक आदर का स्थान होता है. उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा विदेश में जन्मी लेकिन उन्हें भारत के वंचित वर्गों के लिए काम किया है. मदर टेरेसा के काम को कभी बुलाया नहीं जा सकता है. नर सेवा ही नारायण सेवा है.

इसे भी पढ़ें ः हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

दिग्विजय सिंह ने कहा, अतिथि शिक्षकों की मांग बहुत समय से चली आ रही है. कमलनाथ जी ने उनकी मदद के लिए बीच का रास्ता निकाल लिया था. आज के समय किसी भी प्रकार का व्यंग लोगों को सहन नहीं होता है. हरिशंकर परसाई ने बड़े से बडे व्यक्ति पर अपने चित्र से व्यंग कसा है. आज के जमाने मे अगर कोई व्यंगकार पर कार्रवाई हो जाती है.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में बढ़ रहा डेंगू का संक्रमण, 6 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 108, 1 की मौत

5 सितंबर यानि शिक्षक दिवस. भारत में इस दिन को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन का जन्मदिन इसी दिन आता है. वे खुद भी एक शिक्षक थे. 1954 में उन्हें भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया. 1962 में उन्हें देश का दूसरा राष्ट्रपति चुना गया.

इसे भी पढ़ें ः सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, फाइनेंस एजेंट पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप