विशेष डिबेट ‘ग़दर’: देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया गया. देश के कई गुरूजनों को कहीं राष्ट्रपति तो कहीं प्रधानमंत्री तो कहीं मुख्यमंत्रियों ने उज्जवल भविष्य की चिंगारी देने वाले गुरूजनों को पुरस्कृत किया. छत्तीसगढ़ में भी भविष्य को नया आयाम देने वाले कई गुरूजनों को सम्मानित किया गया. इसी बीच न्यूज 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के खास कार्यक्रम ‘गदर’ आवाज छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के एंकर संदीप अखिल ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों से चर्चा की.
गौरतलब है कि न्यूज 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में रविवार को शाम 5 बजे गदर डिबेट छत्तीसगढ़ी भाषा में होता है, जिसके एंकर संदीप अखिल हैं. कार्यक्रम का उदेश्य जन सरोकार के मुद्दे पर सीधे जिम्मेदारों से सवाल किया जाता है. कोशिश होती है कि गदर के इस मंच से ही समस्या का समाधान निकाला जाए.
देखिए ये वीडियो-