सुप्रिया पांडेय, रायपुर। प्रदेशभर में आज पोला का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. बाजारों में खरीदारों की वजह से रौनक तो दिख रही है, लेकिन बीते सालों की तरह इस बार बिक्री नहीं हुई है. शाम तक मिट्टी के बर्तनों की बिक्री होने की उम्मीद लगाए हुए हैं.
मिट्टी के बर्तन बेचने वाली महिलाएं कहती हैं कि पिछली बार कोरोना का प्रभाव ज्यादा था, लेकिन फिर भी मिट्टी के बर्तनों की बिक्री हो गई थी. त्योहार के दिन हम अपने पूरे सामान बेच कर घर वापस जा चुके थे, लेकिन इस बार उतनी ज्यादा बिक्री नहीं हुई है. हम अब भी इस उम्मीद में है कि शाम तक मिट्टी के खिलौनों की बिक्री हो जाएगी.
महिला प्रमिला चक्रधारी ने बताया कि पिछली बार जितने खिलौने बिके थे, इस बार उसने नहीं बिके है, पिछली बार इतने ज्यादा खिलौनों की बिक्री हुई थी कि हम पोला के दिन घर वापस लौट चुके थे, लेकिन इस बार कोरोना कम है फिर भी बिक्री नहीं हो रही है, वहीं विनीता चक्रधारी ने बताया कि पिछली बार ज्यादा बिक्री हुई थी लेकिन इस बार कोरोना कम होने के बाद भी बिक्री नहीं हो रही.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक