लखनऊ. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के विवादित बयान पर रायपुर में केस दर्ज होने के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा ने हजरतगंज पुलिस को एफआईआर की तहरीर दी है.
बता दें कि नंदकुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘मेरी किसी बात से किसी को आहत हुई है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. नंदकुमार बघेल ने इसका साथ अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों केलिए जेल क्या जान देने के लिए तैयार हूं. जब तक जान है तब तक इनके हक के लिए लड़ते रहूंगा.’
कोई भी कानून से ऊपर नहीं
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, फिर चाहे वो मुख्यमंत्री का पिता ही क्यों न हो.’
लोगों के हक और अधिकार के लड़ता रहूंगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीटर पोस्ट के जवाब में उनके पिता नंदकुमार बघेल ने फेसबुक पर लिखा है कि ‘निश्चित ही आपने पुत्रधर्म और राजधर्म का पालन कर जो मिसाल भारतीय राजनीति में दिया है, वह देश में विरले ही देखने को मिलता है मुझे आप पर गर्व है. परंतु मेरा एक ही धर्म है और वह है एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों के हक और अधिकार के लिए अपना सर्वस्व निछावर करना. जय मूलनिवासी.’
इसे भी पढ़ें – BREAKING : नंदकुमार बघेल ने अपने बयान पर जताया खेद, फिर कही यह बात…
छत्तीसगढ़ की राजधानी में मामला दर्ज
बता दें कि नंद कुमार बघेल के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर थाने में धारा 153-A और 505- A – ख के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस ने अवनेश पांडेय, सौमित्र मोहन मिश्रा और ब्राह्मण समाज के अन्य सदस्यों की शिकायत पर नंद कुमार बघेल के खिलाफ साम्प्रदायिक भावना को भड़काने और समाजिक माहौल खराब की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
Read more – Ravi Shastri Tests Positive for COVID-19, Isolated with Other Staff Members
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक