रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर ( Raipur) स्थित नालंदा परिसर (Nalanda Campus) में छात्रों ने हंगामा किया है. नालंदा परिसर में बढ़ने वाले छात्रों (students) ने अपनी समस्याओं (problems) को लेकर प्रदर्शन (protests) करते हुए नारेबाजी की. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है.
छात्रों का कहना है कि प्रभारी मंजुला जैन (Manjula Jain) छात्रों से दुर्व्यवहार करती है. बीपीएल वाले छात्रों से ज्यादा पैसा लिया जाता है. अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत की जाती है, तो उस पर कोई सुनवाई नहीं होती है. जिस कारण आज छात्रों को एकजुट होकर विरोध जताना पड़ रहा है. छात्रों ने नालंदा प्रबंधन समिति को गंभीर शिकायत पत्र सौंपा है.
ये हैं छात्रों की मांगें
- जीरो सुविधा से उत्पन्न ढ़ेरो असुविधा दूर हो. एयर कंडीशनर खराब, जनरेटर खराब, थंब मशीन खराब, लिफ़्ट खराब, कई कंप्यूटर सिस्टम खराब, Wi-Fi खराब, कैंपस की 50% लाइट खराब और लाइब्रेरी में अपडेट पुस्तकें मौजूद नहीं है.
- सदस्य धूप में बिल्कुल भी लाइन नहीं लगाएगा. शिफ़्ट सिस्टम पूर्णतः खत्म हो और एडमिशन के टाइम दिए जाने वाली 24 घण्टे अध्यन वाली प्रतिबद्धता का पूर्वतः पालन हो.
- लाइब्रेरी की मुख्य प्रबंधनकर्ता मंजुला जैन सहित प्राइवेट गार्ड को यह स्पष्ट किया जाए कि सम्मानित सदस्यों की भी अपनी गरिमा और स्वाभिमान होता है. इसे भंग करने का कुंठित प्रयास न करें. उनसे अच्छे से व्यवहार करें. सदस्यों को आंदोलनरत होना पड़ेगा.
- Raipur नालंदा परिसर में डेंगू मच्छर के केंद्र दलदल का जल्द से जल्द स्वच्छ समाधान किया जाए.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक