मुंबई. वैसे शेयर बाजार अपने उतार-चढ़ाव के लिए मशहूर है. काफी लोग इसी वजह से शेयर मार्केट से दूरी बनाकर चलते हैं. हम आपको ऐसे 5 शेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने न सिर्फ पिछले साल तगड़ा मुनाफा दिया है बल्कि इस साल भी ये शेयर्स आपको तगड़ा मुनाफा देंगे.
साल 2017 में शेयर मार्केट ने 29 परसेंट की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. इस साल आने वाले केंद्रीय बजट और आठ राज्यों में होने वाले चुनावों के अलावा ढेर सारी राजनीतिक हलचल होंगी लेकिन उनके बावजूद शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि साल 2018 में भी शेयर मार्केट 15-20 परसेंट की बढ़ोत्तरी दर्ज करेगा. हम उन शेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने पिछले साल तगड़ा मुनाफा कमाया और इस साल भी इन्वेस्टर्स को तगड़ा मुनाफा देंगे. नजर डालते हैं उन शेयर्स पर जो पिछले साल मुनाफे में टाप फाइव की लिस्ट में रहे.
फिलिप्स कार्बन ब्लैक: पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर्स ने 44 फीसदी का मुनाफा दिया. फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड कार्बन ब्लैक की सबसे बड़ी निर्माता है. कार्बन ब्लैक वो मैटीरियल होता है जो टायर बनाने में इस्तेमाल होता है. सड़क में गाड़ियों की बढ़ती तादाद और भी बढ़ेगी. ऐसे में टायर मैन्युफैक्चरिंग में भी रफ्तार रहेगी. कई ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को खरीदने की सिफारिश की है. अभी इस शेयर की मार्केट प्राइस 1250 रुपये के आसपास है. पूरी संभावना है कि ये शेयर बहुत जल्द 2000 रूपये का टारगेट छू लेगा. इसके फंडामेंटल भी खासे मजबूत हैं. तो देर मत कीजिए अगर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये सबसे बेहतर सौदा साबित हो सकता है.
जीएम ब्रेवरीज: 1981 में इस कंपनी की स्थापना हुई और इसने पिछले एक साल में 34 फीसदी का मुनाफा अपने शेयर धारकों को दिया. देशी शराब की सबसे बड़ी निर्माता इस कंपनी के पास आर्डर्स की भरमार है. महाराष्ट्र के थाने स्थित इस कंपनी की कर्ज रहित बैलेंस शीट और तगड़ी कैश फ्लो इसे बाजार के विशेषज्ञों की पसंदीदा बना रही है. जिस तेजी से कंपनी देशी शराब का उत्पादन कर रही है औऱ उसके पास जितनी बड़ी संख्या में आर्डर हैं कंपनी एक साल में ही अपने शेयर धारकों को दुगुना मुनाफा दे सकती है. अभी इसके शेयर का प्राइस 1100 के आसपास है. इस साल के अंत तक ये 2000 रुपये प्रति शेयर का आंकड़ा छू लेगी ऐसा बाजार के विश्लेषकों का मानना है. अगर आप भी तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो जीएम ब्रेवरीज खरीद सकते हैं.
पोकरना: 1991 में स्थापित ये कंपनी देश में ग्रेनाइट कारोबार की अग्रणी कंपनी है. पिछले एक साल में इस कंपनी ने करीब 53 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. दुनियाभर के पचास से भी ज्यादा देशों में कंपनी ग्रेनाइट का निर्यात करती है. इसकी आय का ज्यादातर हिस्सा ग्रेनाइट एक्सपोर्ट से आता है. दुनियाभर में ग्रेनाइट की खपत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस कंपनी के बिजनेस के भी तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी का पोर्टफोलियो बेहद मजबूत है. 250 रुपये के आसपास इस कंपनी का शेयर चल रहा है. इस साल के आखिर तक करीब 100 रुपये का मुनाफा ये कंपनी आपको दे देगी. बाजार के जानकारों के मुताबिक आप बिना हिचक इस कंपनी का शेयर खरीदें आपको सालभर में तगड़ा मुनाफा होगा.
नेशनल परआक्साइड: इस कंपनी ने पिछले एक साल में करीब 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. नेशनल परआक्साइड लिमिटेड हाइड्रोजन पर आक्साइड, कंप्रेस्ड हाइड्रोजन गैस और पैरासिटिक एसिड का निर्माण करती है. हाइड्रोजन परआक्साइड के बिजनेस में आधा शेयर इस कंपनी का हिस्सा है. यानि हाइड्रोजन परआक्साइड मार्केट के करीब 50 फीसदी हिस्से पर कंपनी का कब्जा है. आने वाले वक्त में कंपनी तगड़ा मुनाफा देगी क्योंकि हाइड्रोजन परआक्साइड की खपत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कंपनी के फंडामेंटल बेहद मजबूत हैं. आप इस कंपनी के शेयर को खरीदकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. अभी कंपनी का शेयर करीब 2400 के आसपास है. ऐसी उम्मीद है कि साल के अंत तक कंपनी का शेयर 3000 के आंकड़े को पार कर जाएगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज: बरसों से शेयर मार्केट का सरताज रही रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट की बेहद मजबूत दावेदार रही है. जियो की अपार सफलता औऱ य़ूएस में की गैस और आयल प्रोजेक्ट का टेंडर हासिल करने के बाद कंपनी जल्द ही कई बिलियन के नए आयल एंड गैस प्रोजेक्ट दुनिया के कई हिस्सों में शुरू करने जा रही है. कंपनी ने एक साल में करीब 25 फीसदी का रिटर्न हर शेयर पर दिया है. अभी इसका शेयर 900 रुपये के आसपास चल रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक ये बड़े आराम से 1100 का आंकड़ा इस साल पार कर लेगा. अगर आप मुनाफा कमाना चाहते हैं तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर खरीद सकते हैं.
तो अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो हमने आपको उन शेयर्स के बारे में बताया जो मार्केट में पिछले एक साल से राज कर रहे हैं. जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. बैलेंस शीट तगड़ी है. कर्ज न के बराबर है. आगे इन कंपनियों से काफी अच्छा प्राफिट कमा सकते हैं.
डिस्क्लेमर : शेयर्स खरीदने को लेकर दी गई जानकारी शेयर बाजार के विशेषज्ञों की सलाह और इन शेयर्स के नतीजों पर आधारित है. हम आपको सलाह देते हैं कि इन शेयर्स में इन्वेस्ट करने से पहले शेयर मार्केट विशेषज्ञ से राय जरूर ले लें.