नई दिल्ली। फिलहाल दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन अब केजरीवाल सरकार छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं को भी खोलने पर गंभीरता से विचार कर रही है. हो सकता है कि इसी महीने 6ठी से 8वीं तक के स्कूल भी खुल जाएं. दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर बनी विशेषज्ञ समिति ने तीन चरणों में स्कूल खोलने की सिफारिश की थी, जिसके आधार पर 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. अगले चरण यानी छह से आठवीं कक्षा के स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार जरूरी फीडबैक ले रही है.
दिल्ली को 2024 तक चौबीसों घंटे मिलेगा पानी, 3 मंडलों में हुआ विभाजित
पैरेंट्स ने भी जताई सहमति
इधर बच्चों के पैरेंट्स माध्यमिक कक्षाओं को भी शुरू किए जाने पर सहमति जता रहे हैं. इसे आधार बनाकर सरकार फैसला लेगी. इस बारे में इसी सप्ताह के अंत तक होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में फैसला लिया जाएगा. उधर, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस बारे में रविवार को संकेत दिए हैं. उन्होंने पूछे जाने पर कहा कि बहुत से अभिभावक माध्यमिक स्कूल भी खोले जाने की मांग कर रहे हैं.
फिलहाल 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं जारी
बता दें कि दिल्ली में फिलहाल 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं. इसके लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) तय की गई है. इसके तहत छात्र-छात्राओं को पैरेंट्स की अनुमति के बिना स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल 50 फीसदी अटेंडेंस के साथ ही स्कूल खोले गए हैं.
Chhattisgarh Chief Minister Saddened by His Father’s Statement
अभिभावकों से भरवाए जा रहे शपथ पत्र
वहीं अभिभावकों से शपथ पत्र भी भरवाए जा रहे हैं. दिल्ली के जिन इलाकों में कोरोना का ज्यादा प्रकोप है और जो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, वहां के छात्रों, शिक्षकों या फिर अन्य स्टाफ को स्कूल आने की मनाही है.
स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को हर समय मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके साथ ही छात्र-छात्राएं खाना भी साथ में शेयर नहीं कर रहे हैं. स्कूल खोले जाने के लिए जो मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तय की गई है, उसका सभी स्कूल कड़ाई से पालन कर रहे हैं.