रायपुर। मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister Bhupesh Baghel residence) में आज तीजा-पोरा तिहार (Teeja-Pora Tihar) धूमधाम से मनाया गया. तीजा-पोरा तिहार के लिए महिलाओं-बहनों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का निवास मायका बना. महिलाओं और बहनों में भारी खुशी (Happiness in women and sisters) देखने को मिली. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) भी मौजूद रहे, जहां सिंहदेव महिलाओं और बहनों के साथ जमकर थिरके. उनके चेहरे पर अलग की खुशी देखने को मिली.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति में मनाए जा रहे कार्यक्रम में कोरोना नियमों का पालन करते हुए भी नजर आए. उन्होंने सभी के साथ मिल-जुलकर त्योहार मनाया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के चेहरे पर फेस मास्क भी दिखा, जो लोगों को कोरोना के समय में कोरोना नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे थे.

मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों की छटा देखते ही बन रही थी. मुख्यमंत्री के न्यौते पर पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ आयोजन में हिस्सा लिया. मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और चुकियां-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus