दिल्ली. देशभर में मोबाइल हैकिंग की घटना आए दिन बढ़ते जा रही है, हैकर्स ने लोगों की नाक में दम कर रखा है. वहीं, अब मार्केट में एक ऐसा स्मार्टफोन आ रहा है, जिसे बड़ा से बड़ा हैकर्स भी हैक नहीं कर पाएगा, ये दावा एक जर्मन कंपनी ने किया है. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है.
दरअसल, एन्क्रिप्टेड यूएसबी स्टिक और ऐसे अन्य प्रोडक्ट के लिए मशहूर कंपनी Nitrokey ने अपने पहले स्मार्टफोन के साथ स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखा है. इस फोन को NitroPhone1 नाम दिया गया है और कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे सुरक्षित एंड्रॉइड फोन है.
फिचर्स के हिसाब से बेहद किफायती है कीमत
कंपनी के विज्ञापन के अनुसार, फोन वर्तमान हार्डवेयर को सुरक्षा, गोपनीयता और एक साधारण यूजर एक्सपीरियंस के साथ जोड़ता है. फोन की कीमत $750 यानी 54,745 रुपए के लगभग है.
इसे भी पढ़ें – यहां होगी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग, जल्द ज्वाइन करेंगे ये दिग्गज
फोन के सभी स्पेसिफिकेशन Google Pixel 4a के समान हैं. नाइट्रोफोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ 5.81 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन होगी. फोन में 6GB रैम और 128GB फ्लैश ड्राइव भी होगी. कैमरे की बात करें तो इसमें 12.2MP का मेन कैमरा होगा.
NitroPhone 1 की 5 खासियत जो आपके लिए जानना है जरूरी
NitroPhone 1 केवल एक Google Pixel 4a है, जिसमें GrapheneOS इंस्टॉल्ड है. जो एंड्रॉइड का एक सिक्योरिटी-हार्डन वर्जन है जो गूगल सर्विसेस को हटा देता है और सुरक्षा उपायों को जोड़ता है. इसकी दिलचस्प बात यह है कि आप माइक्रोफ़ोन को आपके पास भेजे जाने से पहले फ़ोन से फिजिकली रूप से हटाने के लिए कह सकते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपकी बात कभी नहीं सुनेगा.
इसे भी पढ़ें – BB OTT : शो में सिद्धार्थ शुक्ला को दिया गया ट्रिब्यूट, एलिमिनेशन में घर से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी …
हालांकि, आप अभी भी कॉल करने के लिए वायर्ड या वायरलेस हेडसेट का उपयोग कर सकते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, कोई क्लाउड या Google Play सर्विसेस इंटीग्रेशन नहीं है. यदि आवश्यक हो तो उपयोगकर्ता बिना स्पेसिफिर परमिशन के सैंडबॉक्स ऐप्स में ओरिजनल गूगल प्ले सर्विसेस इंस्टॉल कर सकते हैं.
साथ ही यदि आप अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि फोन में डिफ़ॉल्ट रूप से कुछ ऐप्स के साथ एक न्यूनतम सुरक्षित प्रणाली है. साथ ही, ऐप्स डिवाइस IMEI और सीरियल नंबर, सिम कार्ड सीरियल नंबर, सब्सक्राइबर आईडी, मैक एड्रेस आदि तक नहीं पहुंच सकते. USB ड्राइव या किसी क्लाउड स्टोरेज (जैसे नेक्स्टक्लाउड) के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ऑटोमैटिक बैकअप भी है. इन सबसे हैकर्स आपके फोन को हैक नहीं कर पाएंगे.