लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी के पास महिला शक्ति की ताकत है. महिला मोर्चा आधी आबादी का नेतृत्व कर रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महिला विमर्श को केंद्र में लाए. महिलाएं अब समाज का नेतृत्व करेंगी. सुप्रीम कोर्ट में तीन महिला जज नियुक्त हुईं. भारत का वित्त मंत्रालय भी महिला के हाथ है. सुषमा का नेतृत्व भी देश ने देखा है. सुमित्रा ने लोकसभा स्पीकर की भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री देश की तस्वीर बदल रहे हैं. हर क्षेत्र में महिलाएं आज आगे बढ़ रही हैं. तीन तलाक से नारी तड़प रही थी. मोदी ने तीन तलाक ही खत्म कर दिया. मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण किया जा रहा है.