रांची. चारा घोटाले में रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट में लालू प्रसाद यादव को सजा का ऐलान होना है. मामला लालू प्रसाद यादव से जुड़ा है. मीडिया समेत उनकी पार्टी के तमाम नेताओं का जमावड़ा इन दिनों रांची की विशेष अदालत में लगता है. हर बार की तरह लालू यहां भी अदालत के भीतर औऱ बाहर अपनी चुटीली हरकतों से बाज नहीं आते. इस बार उनको सीबीआई के जज ने उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के जज से शिकायत की थी कि उनके परिचितों को उनसे जेल में मिलने नहीं दिया जा रहा है. उनकी इस शिकायत पर सीबीआई के जज शिवपाल सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि लालू जी इसीलिए तो हम आपको अदालत में बुलाते हैं ताकि आप सबसे मिल सकें. उनको सपने में भी उम्मीद नहीं थी कि सीबीआई के जज उनको उन्हीं के अंदाज में जवाब देंगे. जज साहब के इस जवाब पर कोर्ट रूम में हंसी का ठहाका फूट पड़ा. लालू ने अपनी शिकायत का क्रम जारी रखते हुए कहा कि जज साहब कोर्ट में बहुत ठंड लगती है. इस पर सीबीआई के जज ने कहा कि ठंड लगती है तो तबला बजाइए. इसके बाद फिर कोर्ट रुम में माहौल हल्का फुल्का हो गया. लालू भी लय में थे उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि साहब जेल में किन्नर भी बंद है, वो गलती से आ गया है. जज ने कहा कि आप हैं तो सब ठीक हो जाएगा. लालू को सपने में भी अंदाजा नहीं होगा कि उनके नहले पर दहला मारने के लिए कोर्ट रूम में भी कोई होगा. जज साहब के इस अंदाज के कोर्ट रुम के अंदर औऱ बाहर सभी लोग कायल हो गए.