नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार आज यानी 7 सितंबर से दिल्ली सरकार के स्कूलों में सीड मनी योजना शुरू करने जा रही है. इसके तहत 11वीं और 12वीं के छात्रों को कम से कम 2000 रुपए दिए जाएंगे. 11वीं और 12वीं के छात्रों को ये राशि प्रोजेक्ट पूरा करने और उससे मुनाफा कमाने के लिए दी जाएगी.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की थी घोषणा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये घोषणा की थी. दिल्ली सरकार ने अब सीड मनी की प्रारंभिक राशि बढ़ाकर 2000 रुपए कर दी है. उन्होंने कहा कि हमने खिचड़ीपुर के एक विद्यालय में प्रायोगिक परियोजना शुरू की थी और 41 विद्यार्थियों ने 41 समूहों में उसमें हिस्सा लिया था. सिसोदिया ने कहा कि सीड मनी से शुरू की गई सभी परियोजनाएं मुनाफे में चल रही हैं.
दिल्ली में 15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज, सख्ती से करना होगा गाइडलाइन का पालन
बच्चों में बढ़ेगी बिजनेस स्किल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीड मनी प्रोजेक्ट हमारे बच्चों के भीतर बिजनेस स्किल को विकसित करने में मदद करेगी और उन्हें देश में योगदान देने वाला युवा उद्योगपति बनाएगी. दिल्ली सरकार के एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के तहत लाइव एंटरप्रेन्योरशिप इंटरेक्शन का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करना और नए बिजनेस को स्थापित करते समय उनकी चुनौतियों को साझा करना है.
खो खो के कोच सुमित भाटिया को दिल्ली सरकार ने दिया अवॉर्ड
EMC की शुरुआत
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने हाल ही में ईएमसी के एक लाइव एंटरप्रेन्योरशिप इंटरेक्शन में दिल्ली के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम यानी EMC शुरू किया. उन्होंने कहा था कि हमने 9वीं-12वीं कक्षा के बच्चों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम शुरू किया, ताकि बच्चों में उद्यमशीलता का कौशल विकसित किया जा सके.
“Testing Our Patience”: Supreme Court To Centre over vacancy in tribunals
मनीष सिसोदिया ने कहा था कि छात्रों में इससे बिजनेस स्किल को बढ़ावा मिलेगा. आगे जाकर वे देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. सीड मनी योजना से दिल्ली के 3 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा.