नई दिल्ली। आज किसानों ने हरियाणा के करनाल में महापंचायत बुलाई है. इस वजह से अंबाला-दिल्ली रूट्स पर किसानों की भारी भीड़ होने की संभावना है. इस कारण से हरियाणा पुलिस ने रूट डायवर्जन की सलाह दी है.
दिल्ली सरकार बनवा रही मॉडर्न कुआं, 90 लाख लीटर तक निकलेगा पानी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि एनएच 44 खासतौर पर जाम रहेगा. इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पुलिस ने इस रास्ते को इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि बाहरी दिल्ली और उससे सटे हरियाणा के कई इलाकों में यातायात पूरी तरह जाम रहेगा. इसलिए आप लोग थोड़ा समय लेकर चलें और घर से पहले निकलें.
पुलिस बल तैनात
वहीं दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. अगर अंबाला में ट्रैफिक रुका, तो दिल्ली सटे पानीपत, सोनीपत, रोहतक और बहादुरगढ़ में वाहनों का भारी दबाव देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि वे प्रोटेस्ट के दौरान हाईवे को बंद नहीं करेंगे.
दिल्ली-एनसीआर के चारों बॉर्डर पर किसानों का धरना-प्रदर्शन
तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-एनसीआर के चारों बॉर्डर पर किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. इस बीच मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत ने जो एलान किया है, उसके मुताबिक आने वाले समय में भी टीकरी, सिंघु, शाहजहांपुर और गाजीपुर बॉर्डर पर इसी तरह रास्ता रोक कर किसान धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे.
Taliban Claims Complete Capture Of Panjshir Province
तीनों कृषि कानूनों पर चल रहे विरोधों को लेकर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच कोई समाधान अब तक नहीं निकल सका है. हालांकि राकेश टिकैत के ताजा एलान से यह तय हो गया है कि आने वाले समय में भी एनसीआर में रहने वाले यूपी, हरियाणा और दिल्ली के लोगों की आवागमन की मुसीबत बरकरार रहेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक