पीलीभीत. एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर विधवा महिला और उसके परिजनों की पिटाई कर दी. विधवा का आरोप है कि, दबंगों ने पिटाई करने के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने सहित कान के कुंडल भी नोंच लिए.
जानकारी के मुताबिक, घटना पीलीभीत के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. यहां की रहने वाली एक महिला के पति का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है. बीती शुक्रवार वह घर पर थी. आरोप है कि तभी पड़ोस का रहने वाला राममूर्ति अपने भाई रामसागर सहित पड़ोस के सूरज व नीरज के साथ जबरन घर के अंदर घुस आया. महिला के अनुसार आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उसके परिजनों पर हमला कर दिया. आरोप है कि विरोध करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गई. महिला को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया. महिला ने आरोपियों पर कान के कुंडल भी नोंचने के आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें – CHC में तैनात महिला कर्मचारी पर प्रेमी ने किया जानलेवा हमला, आरोपी फरार, प्रेमिका की हालत नाजुक
पुलिस ने विधवा महिला की तरफ से मिली तहरीर पर चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि पुलिस ने जिन 4 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है वह नामजद हैं. एसएचओ पूरनपुर हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर 4 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है. साथ ही घटना के बाद महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
Read more – Massive Security Deployed As Farmer’s Mahapanchayat Continues in Karnal
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक