रायबरेली. सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती चप्पलों से सिरफिरे युवक की पिटाई करते दिख रही है. वीडियो को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले का है बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि घटना सोमवार की है. युवती ने मोबाइल नंबर मांगने पर एक सिरफिरे को न सिर्फ सबक सिखाया बल्कि बीच चौराहे पर चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी. यही नहीं, मनचले को पीटने के बाद युवती ने उसे हिदायत भी दी कि दोबारा ऐसी हरकत की तो एफआईआर दर्ज करा देंगे. बीच चौराहे जिस तरह बेटी ने साहस का परिचय दिया, उसके सभी कायल हो गए.
इसे भी पढ़ें – VIRAL VIDEO : दरिंदे पिता ने बेटी की चप्पल से की पिटाई, पीड़ित युवती और मां ने गलत काम करवाने का लगाया आरोप
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा के पास की रहने वाली करीब 15 वर्षीय ज्योति एक मामले में तारीख पर डलमऊ तहसील गई थी. बताते हैं कि उसके पिता का निधन हो चुका है. घर संभालने की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है. वह पैदल ही तहसील से घर जा रही थी. इसी दौरान एक सिरफिरे युवक उसके पास पहुंचा और मोबाइल नंबर मांगने लगा. नंबर न देने पर परेशान करने लगा. फिर युवती ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.
Read more – Massive Security Deployed As Farmer’s Mahapanchayat Continues in Karnal
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक