राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के गढ़ से बीजेपी अपनी जीत का बिगुल फूंकने की तैयारी कर रही है। राजगढ़ बीजेपी का नया ‘जावली’ है। यहीं से बीजेपी मिशन 2023 के लिए अपनी चुनावी रणनीति तय करेगी।
बीजेपी की यहां होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधार राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सुहास भगत और हितानंद शर्मा आज कई बड़े फैसले ले सकते हैं। बैठक में मंत्रियों से लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी को लेकर बड़े फैसले लिए जाएंगे। पदाधिकारियों, मोर्चा और प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को लेकर भी बैठक में बड़े फैसले लिए जाएंगे।
क्या है जावली
2003 में बीजेपी ने वार रूम यानी ‘जावली’ की रणनीति से सत्ता परिवर्तन किया था। 74 बंगले के एक मकान को जावली बनाया गया था। उस दौरान अनिल माधव दवे मुख्य रणनीतिकार थे।
आपको बता दें जावली महाराष्ट्र की एक छोटी-सी रियासत थी। जावली के किले में मुगल शासकों ने शिवाजी को मारने की योजना बनाई थी। अफजल खां ने इसी जावली में शिवाजी को एकांत में मिलने बुलवाया था। जहां धोखे से वह शिवाजी की हत्या करना चाहता था, लेकिन शिवाजी ने उसे ही मार गिराया था।