मिर्जापुर. जिले के विंध्याचल क्षेत्र के अखाड़ा घाट पर बुधवार की दोपहर गंगा पार से स्नान करने के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शनार्थियों को लेकर आ रही नाव गंगा में पलट गई. जिससे उसमें सवार नाविक समेत 12 लोग गंगा नदी में डूबने लगे. नाव डूबने पर गंगा किनारे मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. गोताखोरों की मदद से नाविक और पांच दर्शनार्थियों को बाहर निकाला. वहीं, छह लोग लापता हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जाल डलवा कर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, झारखंड के रांची से एक परिवार के 11 लोग मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन करने के लिए बुधवार को विंध्याचल पहुंचे थे. दर्शन पूजन करने से पहले सभी गंगा घाट स्नान करने के लिए गए. परिवार के सभी लोग अखाड़ा घाट पर पहुंचे तो वहां पर कीचड़ था, इसलिए गंगा स्नान करने के लिए सभी नाव पर सवार होकर गंगा पार गए. स्नान करने के बाद सभी नाव पर सवार होकर उस पार से इस पार आ रहे थे, तभी बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी. इस बीच नाव गंगा में पलट गई. जिसमें नाविक समेत सभी 12 लोग गंगा नदी में गिर गए.
इसे भी पढ़ें – MP में सड़क हादसा ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर
गंगा किनारे मौजूद महिलाओं ने गंगा में कूदकर पांच लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जाल डालकर आसपास के अन्य गोताखोरों को बुलाकर गंगा में डूबे छह लोगों की तलाश में जुटी है. इस हादसा से श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई है.
Read more – Akshay Kumar’s Mother Passes Away For Heavenly Abode
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक