दिल्ली. हाल ही में Money Heist के 5वे सीजन का वॉल्यूम वन रिलीज कर दिया गया है. वहीं, अब इस सीरिज की अगली एक कड़ी  आनी बाकी है, जो कि 3 दिसंबर को आएगी. सीरिज के आते ही इसने खूब धमाल मचा दिया है. अब Money Heist के इस सीरिज में प्रोफेसर के हाथों से  गेम फिसलता दिख रहा है.

आगे प्रोफेसर और उनके साथियों का क्या प्लान क्या होगा ये हमे आने वाली 5वे सीजन के वॉल्यूम 2 में पता चलेगा. वहीं, इंटरनेट पर इस शो की धूम देखने को मिल रहा है, सीरिज लोगों को शो खूब पसंद आ रहा है. अब इसी बीच एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग इस शख्स को प्रोफेसर का डुप्लीकेट कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Shocking: शादी के 8 साल बाद क्रिकेटर Shikhar Dhawan और Ayesha Mukherjee का हुआ तलाक …

‘मनी हाइस्ट’के प्रोफेसर का डुप्लीकेट आया सामने

बता दें कि लोगों ने प्रोफेसर को अब पाकिस्तान में खोज निकाला है. दरअसल, इस तस्वीर में नजर आ रहा शख्स प्रोफेसर Alvaro Morte नहीं बल्कि उसका हमशक्ल है. ट्विटर पर एक पाकिस्तानी यूजर ने पाकिस्तान के एक शख्स की तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में दिखा रहा शख्स काफी हद तक Money Heist के प्रोफेसर के जैसा ही दिख रहा है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लुक्स के साथ ही दाढ़ी, हेयरस्टाइल और चश्मा भी प्रोफेसर जैसा ही है.

https://twitter.com/MuGhalZaadi_Hun/status/1434660809590853636

पाकिस्तानी शख्स का पोस्ट वायरल

ये शख्स किसी जनरल स्टोर पर खड़ा है. उसे देखकर यही लग रहा है कि वो जनरल स्टोर चलाता है, जहां वो कॉपी में कुछ लिख रहा है. तस्वीर पूरी तरह से कैंडिड लग रही है. यानी फोटो खिचवाने वाले शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं कि उसकी फोटो क्लिक की गई है. फोटो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा – ‘#MoneyHeist ला कासा दो पत्ते डिस्प्रिन.’ ये ट्वीट सामने आते ही तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

इसे भी पढ़ें – OMG! Akshay Kumar के जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें अकेला छोड़ गई मां Aruna Bhatia…हुआ निधन

खूब पॉपुलर है सीरीज

बता दें कि Money Heist में प्रोफेसर को कई बार पकिस्तान कॉल कर के वहां के हैकरों से बात करते हुए भी दिखाया गया है, जिसमें मुख्य हैकर का रोल इंडियन एक्टर अजय सेठी निभाए हैं. Money Heist एक स्पेनिश वेब सीरिज है. इसमें डकैती की कहानी है. इस सीरिज ने नेटफ्लिक्स पर आने के बाद दुनिया भर में खूब लोकप्रियता बटोरी है

सीरिज के प्रोफेसर, बर्लिन, नैरोबी, टोकियो, रियो, हेलसिंकी जैसे किरदार लोगों के दिलों में घर कर गए. इन किरदारों ने चोरी के दौरान एक खास मास्क पहना है. ‘मनी हाइस्ट’ से ‘बेला चाओ’ नाम का इटालियन गीत सालों बाद दुबारा पॉपुलर हो गया है.